बलरामपुर, दिसम्बर 21 -- बलरामपुर संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग से परिषदीय,प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्य शिक्षकों से एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विषय विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। जिले में एआरपी के चयन में 13 पद रिक्त है। इन पदों पर भर्ती होने से संबंधित विकास खंडों में परिषदीय छात्रों के विषय वार शैक्षिक गतिविधियों का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन किया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग से एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के 45 पद हैं। इनमें 13 पद एआरपी के रिक्त चल रहे हैं। अन्य पदों पर पूर्व में चयन हो चुका है। रिक्त पदों में विशेषज्ञ हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन विषयों पर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। लिखित परीक्षा में सफल शिक्षकों को ही संबंधित पद पर चयनित किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल की मा...