गंगापार, नवम्बर 18 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध कब्जा को हटवाने गए नायब तहसीलदार को उपद्रवी ने ईट पत्थर से मारकर जख्मी कर दिया था। मामले में राजस्व निरीक्षक ने 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है जिनमें तीन की मौत हो चुकी है। सोमवार को नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला फूलपुर एसडीएम कोर्ट के आदेश पर कई थानों की पुलिस फोर्स लेकर विवादित जमीन से एक कब्जा हटवाने करनाईपुर बाजार गए थे। जैसे ही जेसीबी कब्जा हटाना शुरू किया उसी दौरान कुछ उपद्रवी ईट पत्थर चलाने लगे। घटना में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला जख्मी हो गए उनके सिर से खून बहने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोप है कि कुछ उपद्रवी लोग छप्पर में आग लगाकर तांडव शुरू कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ देखकर प्रशासन में खलबली मच गई। बड़ी अनहोनी के डर से कब्जा हटा रहे जेसीबी को प्रशासन ने रोक दिया। ...