उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को भटवाड़ी एवं डुँडा ब्लॉक के 13 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर सीडीओ जय भारत सिंह ने सभी नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,सहायिकाओं को शुभकामनाएं दी और बाल पोषण,टीकाकरण,प्रसव सम्बंधित सेवा ,स्वास्थ्य पोषण व शिक्षा आदि कार्यो को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कही। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट ने बताया कि जिले में विभिन्न ब्लॉकों में 66 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं के नियुक्ति पत्र डीपीओ आईडी में ऑनलाइन किये गये। है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...