पूर्णिया, दिसम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में 13 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नए भवन का निर्माण होगा। इसके लिए राज्य से सरकार के स्तर से स्वीकृति मिल गई है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले के अंदर शहरी क्षेत्र से 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार के स्तर से स्वीकृति मिल गई है। शहरी पीएचसी के समन्वयक मो. दिलनवाज बताते हैं कि जिले के अंदर तीन स्थानों यथा नगर निगम क्षेत्र, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र से कुल 32 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन सेंटरों से 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भवन निर्माण होना है। इससे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अपना भवन हो जायेगा। स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टि से कई स्थानों पर शहरी पीएचसी हो या फिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अपना भवन...