गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा। बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण के निर्देश पर सदर प्रखंड के 13 अबुआ आवास लाभुको के विरुद्ध विभिन्न पंचायत के पंचायत सेवकों ने थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी है। सदर प्रखंड के अचला पंचायत के पंचायत सेवक ने चंद्रदेव तिवारी ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि तीन लाभुको ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त की राशि Rs.30 हजार लेने के बाद भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। उक्त तीनों ही लाभुकों को दो-दो बार नोटिस कर आवास निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा गया था। लेकिन आवास निर्माण न कर उन्होंने सरकारी राशि का गबन करने का प्रयास किया। उसी तरह जाटा पंचायत के नौ अबुआ आवास के लाभुको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त लाभुकों ने भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना के प्रथम किस्त Rs.30 हजार रुपये लेने के ब...