हापुड़, अप्रैल 12 -- गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 13 अप्रैल से चार मई तक आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा। इस ट्रेन के निरस्त रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह के समय गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ और पिलखुवा रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में दैनिक रेलयात्री गाजियाबाद, आनंद विहार के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन गोरखपुर यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते अगले 20 दिनों तक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को निरस्त किया गया है। 14 अप्रैल से चार मई तक ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा, जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...