गढ़वा, अप्रैल 11 -- गढ़वा। पाल महासंघ की ओर से जिले के सभी सभी प्रखंडों के समितियों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है। उक्त क्रम में गढ़वा सदर प्रखंड के प्रखंड स्तरीय समिति का पुनर्गठन 13 अप्रैल रविवार को गढ़वा पाल महासंघ के कार्यालय में होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी पाल महासंघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने जिला स्तरीय पाल महासंघ का पुनर्गठन किया गया था। उक्त परिपेक्ष्य में जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के समितियों को भंग कर दिया गया था। अब बेहतर समन्वय के साथ काम करने के लिए प्रखंड स्तरीय समितियों का भी पुनर्गठन आवश्यक है। अध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रति समर्पित और विकासशील सोच रखने वाले सदस्य आगे आएं और अपने-अपने प्रखंडों में पाल बंधुओं के समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। तब ही पाल समाज के ...