भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आनंदगढ़ कॉलोनी स्थित परिणय भवन में राढ़ी बांधव समिति द्वारा 13 अप्रैल को शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 500 परिवार के सदस्य भाग लेने आ रहे हैं। समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से समाज के सदस्य पहले ही भागलपुर पहुंच चुके हैं। इनमें दिल्ली से निहार रंजन, प्रवीण घोष, अजित कुमार दास, जयदेव सिन्हा, अमरेंद्र घोष, पटना से राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, प्रशांत सिन्हा, प्रकाश कांत पंकज, बंगलौर से सपन कुमार घोष, राजकोट से दिलीप कुमार घोष, टाटा से नारायण सिन्हा, विशाल सिन्हा, नितेश , मुंबई से तपेश रंजन घोष, कटिहार से मनीष घोष बिट्टू और पूर्णिया से ना...