अररिया, अप्रैल 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आगामी 13 अप्रैल को कुआड़ी में भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारी जेरों से की जा रही है। श्रीरामनवमी एवं हनुमान जयंती सेवा समिति के सदस्य शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए गांव टोला मोहल्ला में जाकर डोर टू डोर लोगों को आमंत्रित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने के लिए कह रहे हैं। वहीं बजारों के विभिन्न दुकानों, बिजली के खंभों सहित आस पास के जगहों पर भगवा झंडा को लगाया जा रहा है। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष पवन साह ने बताया कि बाका महाकेलेश्वर शिव मंदिर कुआड़ी से निकलेगी, जो कुआड़ी मुख्य बाजार होते हुए शीशाबाड़ी अनन्त मंदिर जाएगी। इसके बाद उसी रास्ते रामू बाबा के कुटिया, पैक्स गुदाम व थाना के बगल के रास्ते होते हुए पुन: मंदिर पहुंच कर समापन होगी। मौके पर पवन साह के अलावे संतोष भारतीय...