बरेली, जून 9 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। अपराध पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले के 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ये अपराधी गोकशी, चोरी, लूट, धोखाधड़ी, एनडीपीएस और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद अब इनकी लगातार निगरानी की जाएगी। पुलिस ने जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है, उनका लंबा आपराधिक इतिहास है। उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इनमें आंवला के गौसिया चौक निवासी दानिश पर 12, हाफिजगंज के गढ़ी सेंथल निवासी जुबैर पर 12, हाफिजगंज के औरंगाबाद निवासी शिवम पर 12, आंवला के पचघेर निवासी सोनू यादव उर्फ जितेंद्र पर आठ, आंवला के सईदान निवासी अकबर उर्फ टेनी पर आठ, पीलीभीत के शेरपुर कला निवासी मो. शाकिर पर सात, फतेहगंज पश्चिमी के लोहार नगला निवासी मुन्ना उर्फ अभय पर सात,...