जमशेदपुर, अगस्त 12 -- पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के डोर-टू-डोर विधिक जागरूकता अभियान के तहत पारा लीगल वॉलेंटियर (पीएलवी) निताई चंद्र गोराई के प्रयास से बोड़ाम प्रखंड के 13 अनाथ बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता आसान हो गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) किकू महतो के निर्देश पर इन बच्चों के माता-पिता के नाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र और एक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया गया है। बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है। निताई चंद्र गोराई ने बताया कि इन बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रति माह प्रति बच्चे 4 हजार रुपए पढ़ाई के लिए मिलेंगे। इसके अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाने का प्रयास ...