गाजीपुर, जुलाई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अविनाश कुमार बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली वर्ष 2025 के वृहद पुनरीक्षण कराये जाने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी भी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रकाशित करने की होगी कार्रवाई , बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन संबंधित जानकारी देना, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण सहित दोनों कार्रवाई अलग अलग चलेगी। 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ की ओर से घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की समय जिसमें एक जनवरी वर्ष 2025 को 18 वर्ष की आय...