सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। 13 अगस्त को भाकियू टिकैत से जुड़े किसान ट्रैक्टर मार्च व बाइक रैली निकालेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू टिकैत ने इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। किसान नेता व भाकियू मंडल महासचिव अशोक चौधरी ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अपनी लम्बित सभी मांगों को लेकर 13 अगस्त 2025 को देश भर में जिला मुख्यालय व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर मार्च व बाईक रैली का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कहा इसके लिए सहारनपुर जिले में भी ट्रैक्टर मार्च के लिए रूपरेखा बनाते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। किसानों की लंबित मांगों में फसलों का एमएसपी दिलाए जाने आदि की प्रमुख मांग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...