हापुड़, अगस्त 12 -- गढ़ नगर के स्याना रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को किसानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गन्ना भुगतान में हो रही देरी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल मुआवजे की मांग प्रमुख मुद्दा रहे। वहीं, १३ अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि गन्ने का भुगतान न मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। कई किसान कर्ज तले दबे हैं और बुआई के लिए पूंजी जुटाना मुश्किल हो रहा है। बैठक में खादर क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ से हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से मुआवजे को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए और मुआवजा वितरित किया जाए। दिनेश खेड़ा ने...