बरेली, अगस्त 10 -- भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक रविवार को वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव शोएब इजहार खान के आवास पर हुई। बैठक में 13 अगस्त को किसान तिरंगा यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बताया गया कि सभी को अपने ट्रैक्टर के साथ अधिक से अधिक लोगों को लेकर शामिल होना है। बताया गया कि 13 अगस्त को सुबह पहले बहेड़ी से मोहम्मद आसिफ, जुबेर सिद्दीकी, रोहित राठौर आदि पदाधिकारी गाड़ी और ट्रैक्टरों से तिरंगा यात्रा शुरू करके शेरगढ़ पहुंचेंगे। देवरनिया से मंडल प्रभारी रहीस मियां अपने लोगों के साथ तिरंगा यात्रा को लेकर शेरगढ़ टंकी चौराहे पर पहुंचेंगे और शेरगढ़ के आसपास के गांव के किसान अपने-अपने वाहनों से इकट्ठे होंगे। यहां से यात्रा शाही पहुंचेगी। वहां सूर्य प्रकाश गंगवार अपने पदाधिकारी के साथ शामिल होंगे। इसके बाद किसान तिरंगा यात्रा बरेली के लिए रवाना...