बिजनौर, अगस्त 11 -- भाकियू टिकैत की बैठक ग्राम बांकपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें 13 अगस्त को बिजनौर कलक्ट्रेट में महापंचायत का फैसला लिया। चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो 15 अगस्त को बिजनौर कलक्ट्रेट में ही झंडा फहराएंगे। जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने कहा कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार से केवल किसान ही नहीं आम जनमानस भी अत्यंत त्रस्त है। अधिकारी किसानों को शिकार समझकर काम कर रहे हैं। तहसील, आरटीओ, चकबंदी,यातायात सभी विभाग किसानों को परेशान किए हुए हैं। जंगलों में गुलदार की समस्या,घरों में चोरी की समस्या, बाढ़ की समस्या, स्मार्ट मीटर की समस्या,स्वास्थ्य की समस्या है। किसान चारों ओर से समस्याओं से घिरा हुआ है। अधिकारी किसान की परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं। अध्यक्षता चौधरी मुन्ना सिंह ने संचालन मास्टर मुनेश कुमा...