जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से जारी संशोधित समय-सारिणी सात अक्तूबर के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण की द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्वदशम कक्षा नौ से दस और दशमोत्तर कक्षा 11 से 12 छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा अधिकतम आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को आदेशित किया गया है कि सभी पात्र छात्रों के आवेदन सात अक्तूबर तक ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित कर दें। आठ से 13 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन किया जाएगा। एनआईसी की ओर से आठ से दस अक्तूबर तक डेटा की जांच स्क्रूटनी कर उसे जनपदीय लॉगिन पर भेजा जाएगा। 11 से 13 अक्तूबर के बीच जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध ड...