कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। इस क्रम में ईवीएम और वीवीपैट की पहली रैंडमाइजेशन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे संपन्न की जाएगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विस्तृत आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक, रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के बाद विधानसभा वार ईवीएम और वीवीपैट की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी पार्टी का प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहता है, तो सूची उसके कार्यालय में भेजी जाएगी और पावती प्राप्त की जाएगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। 14 से 16 ...