लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। गन्ना भुगतान में हो रही देरी को लेकर राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। संगठन ने घोषणा की है कि 13 अक्टूबर को बजाज ग्रुप की खंभार खेड़ा चीनी मिल परिसर में एक शांतिपूर्ण किसान पंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें बकाया भुगतान की समस्या पर विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बजाज चीनी मिल की गोला गोकर्णनाथ, पलिया कलां और खंभार खेड़ा इकाइयों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया है, जबकि नवीन पेराई सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...