रामपुर, अक्टूबर 4 -- रामपुर यूपी-112 ने एक बार फिर प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। सितंबर माह में जिले को 92.18 रैंक मिली है, जबकि संभल 90.58 रैंक के साथ दूसरे स्थान पर है। मंडल के मुरादाबाद और अमरोहा जिले काफी पिछड़ गए हैं। रैंकिंग सिस्टम में मुख्य तौर पर सभी पीआरवी का रिस्पांस टाइम, एक्नालेजमेंट, इनरुट, ऐराइवल टाइम, कालर फीड बैक, आरओआइपी एक्टिविटी, इवेंट क्लोजर सिस्टम व विजिलेंस जांच रिपोर्ट के अंकों के आधार पर सभी जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। इसी आधार पर रामपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला। जबकि,मुरादाबाद 85.62 रैंक के साथ 16वें स्थान पर आया है, जबकि अमरोहा 80.48 रैंक के साथ 49वें नंबर पर आया है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने लगातार प्रथम रहने पर टीम को बधाई देकर उत्साह बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...