बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- 13वीं बार चुनावी समर में हरिनारायण, 10वीं जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाना चुनौती भरा 6 बार चंडी, तो 3 बार हरनौत विधानसभा से चुनाव जीतकर फिर भाग्य आजमा रहे सूबे के इकलौता प्रत्याशी नीतीश कुमार से दीगर रहकर चुनाव लड़ना पड़ चुका है भारी, देखना पड़ा है हार का मुंह फोटो : हरिनारायण सिंह। सीओई : चंडी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजेटेब्ल। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। 2025 में तेरहवीं बार चुनावी समर में हैं। दसवीं बार जीत हासिल करने में अगर सफल हो जाते हैं, तो हरिनारायण सिंह सूबे के इकलौते राजनेता होंगे, जिनके नाम यह रिकॉर्ड बनेगा। इसी हरनौत विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक गांव कल्याणबिगहा भी अवस्थित है। उनके ही दल जदयू से वे चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रहे हैं। ऐसे में इस सीट से मुख्...