पटना, जून 24 -- लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जिसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने प्रदेश राजद कार्यालय में की। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद ने ही किया था। ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय था। अब 5 जुलाई को विधिवत ताजपोशी होगी। इससे पहले सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया था। राजद के स्थापना वर्ष 1997 से ही लालू पार्टी अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन के समक्ष लालू ने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र प्रदेश राजद के कैम्प कार्यालय में दाखिल किया। प्रत्येक नामा...