जहानाबाद, जनवरी 19 -- रतनी, निज संवाददाता। रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद के प्रांगण में सोमवार को पूर्व संसदीय कार्य मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उपस्थित नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने कहा कि रामाश्रय बाबू बिहार ही नहीं देश के धरोहर थे ,उनके कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए बड़े-बड़े काम किए गए। उन्होंने विधायक , विधान पार्षद और कई विभागों के मंत्री पद पर रहते हुए विकास की कई ऐतिहासिक काम किया जो आज भी जनमानस के जेहन में है। रामाश्रय बाबू को सभी जाति धर्म के सम्मान देते हैं। मगध क्रांतिकारियों की धरती रही है बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी पैदा हुए हैं लेकिन किन्हीं...