बोकारो, अक्टूबर 22 -- बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को एमजीएम स्कूल में शुरू हो गया। इस तीनदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के संरक्षक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कबड्डी खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर राज्य टीम में जगह बनाने में सफल होंगे। कबड्डी खेलने से खिलाड़ी स्वस्थ रहकर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बाद अब राष्ट्रीय स्त्र की प्रतियोगिता का आयोजन करने की तैयारी की जागी। इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल 22 जिलों की टीमें बालक वर्ग में व 20 जिलों क...