जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। मां चंचला त्रिदिवसीय 13 वां वार्षिक महोत्सव 2026 को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के उद्देश्य से आमंत्रण-भक्तों के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 12 स्थित गोकुल धाम यादव टोला में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मां चंचला के जयकारों के साथ हुई। इस बैठक में महोत्सव समिति की ओर से उपस्थित भक्तों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से यह संकल्प लिया कि वे घर-घर जाकर अपने गली-मोहल्ले की माताओं-बहनों से 16 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली मां चंचला कलश शोभा यात्रा में भाग लेने का आग्रह करेंगे। मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह मां चंचला वार्षि...