नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Small cap stock: Rs.50 से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) सोमवार को शेयर बाजार में खास ध्यान खींचेगा। कंपनी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से आशय पत्र (LOA) मिला है, जिसके बाद शेयर में हलचल बढ़ने की संभावना है। यह स्टॉक पिछले एक महीने में 14% तक चढ़ा है, लेकिन छह महीने में करीब 13% गिरा है। इसके बावजूद पिछले पांच साल में इसने निवेशकों की दौलत को 13,500% से ज्यादा बढ़ाकर जोरदार मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि उसे NHAI ने कृष्णागिरी शुल्क प्लाजा (TN) पर यूज़र फी कलेक्शन और टॉयलेट ब्लॉक्स की मेंटेनेंस का ठेका दिया है। यही नहीं, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को अंकधल फी प्लाजा (महाराष्ट्र) पर फी ...