लखनऊ, जनवरी 15 -- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का तय समय में समाधान नहीं हो रहा है। प्रदेश में सभी बिजली कंपनियों को मिलाकर 13,210 शिकायतें अब भी मियाद बीतने के बाद भी लंबित हैं। यही नहीं, जिन क्षेत्रों में वर्टिकल व्यवस्था लागू की गई है, वहां भी हालात बेहतर नहीं हैं। वर्टिकल व्यवस्था के बाद लेसा लखनऊ में 2470 और केस्को कानपुर में 3165 शिकायतों का समाधान समय सीमा बीतने के बाद भी नहीं हुआ है। प्रदेश में बिजली क्षेत्र में वर्टिकल व्यवस्था लागू की गई है। जब से यह व्यवस्था लागू की गई है, तब से इस पर सवाल हैं। बिजली उपकेंद्र के बजाए उपभोक्ताओं को टोल फ्री नंबर-1912 पर शिकातयें दर्ज करवाने के निर्देश हैं। हालांकि, 1912 पर दर्ज कराई गई काफी शिकायतें समय से नहीं निपटाई जा रही हैं। प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीग...