नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- मोटरसाइकिल और एडवेंचर के दीवानों के लिए खुशखबरी है। इंडिया बाइक वीक (India Bike Week- IBW) अपनी 12वीं एडिशन के साथ 12 दिसंबर और 13 दिसंबर 2025 को वेगेटर, गोवा में लौट रही है। यह इवेंट देश का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल फेस्टिवल है, जहां सड़कों के शौकीनों और बाइकर कम्युनिटी के लोग हर साल एक साथ मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraपिछले साल की धमाकेदार झलकियां 2024 में KTM की 390 एडवेंचर और 390 Enduro R ने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह खींचा और स्टॉल पर भारी भीड़ लगी। इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि बाइक्स और एक्टिविटीज के नए धमाके देखने को मिलेंगे। IBW 2025 में क्या खास होगा? कुछ कंपनियां अपनी 2026 मॉडल-ईयर बाइक्स पहली बार पेश...