नई दिल्ली, जून 5 -- जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में सरकार चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर तीन करने पर चर्चा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, 12% टैक्स स्लैब को पूरी तरह हटाने का प्रस्ताव है। इसके तहत जरूरी चीजें (जैसे दैनिक उपयोग का सामान) 5% स्लैब में शिफ्ट हो सकती हैं। गैर-जरूरी सामान 18% स्लैब में डाले जा सकते हैं। GST काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगेगी।क्यों हटाया जा रहा है 12% स्लैब? अधिकारियों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्लैब अब "अप्रासंगिक" हो चुका है। टैक्स सिस्टम को सरल बनाने और राजस्व पर असर न पड़ने (Revenue Neutral) का लक्ष्य है। एक अधिकारी ने बताया, "यह सबसे व्यावहारिक तरीका है, लेकिन अंतिम फैसला काउंसिल का ही होगा।"जीएसटी परिषद की बैठक कब होगी? जीएसटी परिषद की अगली बैठक जून-जुलाई 2025 में होन...