नई दिल्ली, मई 17 -- कीटनाशक बनाने वाली धानुका एग्रीटेक लिमिटेड (Dhanuka Agritech Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1612.55 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1632.10 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ है। इस एग्रीकल्चर सेक्टर की कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आइए एक नजर डालते हैं इस कंपनी के तिमाही नतीजों पर -नेट प्रॉफिट में उछाल एक्सचेंज को दी जानकारी में धानुका एग्रीटेक ने बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 76.60 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 28.80 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के रेवन्यू में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया जनवरी से मार्च 2025 के दौरान रेवन्यू 442 करोड़ रुप...