नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Bharat Forge Ltd Share Price: डिफेंस और ऑटो सेक्टर की कंपनी भारज फोर्ज लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नहीं हैं। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने सोमवार को जारी किए अपने नोट्स में 12% की गिरावट की उम्मीद जताई है। पिछले महीने इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12% की तेजी है। अब ब्रोकरेज हाउस यूबीएस इस डिफेंस स्टॉक को बेचने की सलाह दे रहे हैं।क्या है टारगेट प्राइस? यूबीएस की तरफ से 1230 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ SELL टैग दिया गया है। जोकि 11.90 प्रतिशत की गिरावट के संकेत देता है। ब्रोकरेज की यह सलाह कंपनी के मैनजेमेंट की ताजा बयानों के बाद सामने आई है। यह भी पढ़ें- छप्परफाड़ कमाई, इस नए नवेले स्टॉक ने उड़ाया गर्दा, IPO से 60% चढ़ा भावक्या कुछ कहा है कंपनी के...