नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- V-Mart Retail Ltd Share Price: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को जहां शेयर बाजार में उतार और चढ़ाव के दौर देखने को मिल रहा है। तो वहीं एक ऐसी कंपनी भी है जिसके शेयरों में तेज उछाल दर्ज की गई है। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह दूसरी तिमाही के बिजनेस जुड़े आंकड़े है। इसे कंपनी ने बुधवार को मार्केट के बंद होने के समय पर जारी किया था। आज बीएसई में कंपनी के शेयर 768 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 816.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयरों में नरमी देखने को मिली। लेकिन वी मार्ट रिटेल की बढ़त 10 प्रतिशत से अधिक ही रही। यह भी पढ़ें- Rs.550 पर लिस्ट हुई इथेनॉल बनाने वाली कंपनी, निवेशकों ...