नई दिल्ली, जनवरी 26 -- देशभर में जहां एक तरफ रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर अचानक मिली एक खबर से प्रशासनिक अमल में हड़कंप मच गया। जिले के आला अधिकारी इस कार्यक्रम को छोड़ तुरंत जिला कलेक्टर कार्यालय की तरफ दौड़ पड़े। दरअसल यहां एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल, मेंनगाव के सैकड़ों छात्र-छात्राएं करीब 12 किलो मीटर पैदल चलकर जिला कलेक्टर के पास स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत करने पहुंचे थे। ये छात्र-छात्राएं एक बड़ी रैली के रूप में खरगोन कलेक्टर आफिस पहुंचे थे। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बच्चों को रास्ते में ही रोक कर समझाने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन वे इसमें नाकामयाब रहे। इसके बाद सभी अधिकार...