नई दिल्ली, मई 16 -- Huawei MatePad Pro 12.2 (2025): हुवावे ने बर्लिन में हुए एक लॉन्च इवेंट में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए। इवेंट में कंपनी ने अपने टैबलेट के तौर पर हुवावे मेटपैड प्रो 12.2 (2025) को लॉन्च किया है। यह शक्तिशाली टैबलेट है और हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। टैब में 12GB रैम के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। यह टैबलेट टैंडेम OLED पेपरमैट डिस्प्ले और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,100mAh बैटरी पैक करता है। कितनी है टैब की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं...इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत इटली और चुनिंदा यूरोपीय देशों में हुवावे मेटपैड प्रो 12.2 (2025) की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 849.99 यूरो (यानी लगभग 81,600 रुपये) रखी गई है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 999.99 यू...