नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Xiaomi का अपकमिंग लॉन्च इवेंट सिर्फ नए Xiaomi 17 सीरीज के फोन्स तक ही सीमित नहीं है। कंपनी Xiaomi Pad 8 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग टैबलेट के लीक्स सामने आ रहे हैं। एक नए लीक से अपकमिंग टैबलेट की रियल इमेज, चिपसेट और बैटरी की डिटेल सामने आ गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर और जानते हैं कि शाओमी के नए टैब में क्या-क्या खास होगा...प्रोसेसर और रैम की डिटेल गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, पैड 8, शाओमी के नए टैबलेट के रूप में लॉन्च होने के लिए तैयार है। 25097RP43C टैग वाले डिवाइस के लिए हाल ही में गीकबेंच पर की गई एक लिस्टिंग से पता चलता है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 पर चलता है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। शुरुआती स्कोर सिंगल-कोर के लिए लगभग 1984 और मल्टी-कोर के...