नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Realme भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक शानदार फोन लाने की तैयारी कर रहा है। जो फ्लैगशिप फोन जैसी खासियतें एक बजट-फ्रेंडली पैकेज में दे रहा है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह फोन अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है, और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है। Realme 15T की लॉन्च से पहले कीमत भी लीक हो गई है। पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन के सभी वैरिएंट का प्राइस लीक कर दिया है। आइए आपको बताते हैं किस वैरिएंट की कीमत कितनी होगी और फोन के फीचर्स की डिटेल्स: Realme 15T की लीक कीमत Realme 15T के बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है। फोन 'Flowing Silver', ...