नई दिल्ली, मई 9 -- Motorola ने अपनी पॉपुलर Edge 60 सीरीज में एक और नए मिड-बजट स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में Edge 60s को पेश किया है। मोटोरोला ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। मोटो का यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ प्रीमियम डिजाइन में आता है। भारत में हाल ही में आए Edge 60 Pro, Edge 60 Stylus और Edge 60 Fusion के बाद ये फोन सीरीज का अगले एडिशन हैं। आइए आपको बताते हैं Motorola Edge 60s की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में: Motorola Edge 60s की कीमत मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को 12GB रैम के साथ दो वेरिएंट में पेश किया है। फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1445 युआन (लगभग 17,121 रुपये) रखी गई है। वहीं एज 60s के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1700 युआन (लगभग 20,142 रुपये) है। फोन को G...