नई दिल्ली, जून 12 -- POCO अपने नए स्मार्टफोन POCO F7 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है, और लॉन्च से पहले इस डिवाइस का Geekbench बेंचमार्क लीक हो गया है। POCO F7 (मॉडल नंबर Xiaomi 25053PC47G) ने Geekbench पर सिंगल-कोर में 1937 और मल्टी-कोर में 6021 का स्कोर हासिल किया है। यह स्मार्टफोन जून 2025 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है, और भारत में भी इसकी लॉन्चिंग जल्द हो सकती है। यह फोन भारत में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है। Geekbench बेंचमार्क और परफॉर्मेंस POCO F7 का Geekbench लीक इसकी परफॉर्मेंस का एक प्रारंभिक आकलन देता है। FoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक कम स्कोर का मतलब यह नहीं है कि यूजर एक्सपीरियंस खराब होगा, क्योंकि UI ऑप्टिमाइजेशन इसमें बड़ी भूमिका निभाता है। फिर भी, यह स्कोर दो संभावनाओं की ओर इशारा करता...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.