नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Realme Note 70T launched: रियलमी ने चुपचाप यूरोप में नोट सीरीज का नया फोन लॉन्च कर दिया है। हम बातर कर रहे हैं Realme Note 70T की। यह एक एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन है जो यूनिसॉक प्रोसेसर से लैस है और इसमें बड़ी बैटरी के साथ मजबूत बॉडी मिलती है। कितनी है नए फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए एक नजर डालते हैं डिटेल्स पर...रियलमी नोट 70T के बेसिक स्पेसिफिकेशन गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी नोट 70T में 6.74-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल है, जो 720x1600 पिक्सेल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 563 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। फोन में यूनिसॉक T7250 चिपसेट और 15W चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी है। यह 4GB रैम, 12GB तक वर्चुअल रैम और 64GB/128GB/...