नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Realme 15T India Launch Timeline: रियलमी भारत में तेजी से अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। अब रियलमी नए फोन के तौर पर रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारत में अपनी रियलमी 15 सीरीज पेश करेगा। लाइनअप में बेस रियलमी 15 और रियलमी 15 प्रो शामिल होंगे। लॉन्च से पहले, एक नई रिपोर्ट ने हिंट दिया है कि कंपनी इस साल के अंत में देश में रियलमी 15T को भी लॉन्च कर सकती है। अब एक नई रिपोर्ट में इसके कलर ऑप्शन्स के साथ-साथ इसकी संभावित लॉन्च डेट का हिंट दिया गया है। कथित रियलमी 15T में 12GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की बात कही गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...भारत में कब लॉन्च होगा रियलमी 15T स्मार्टफोन? 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी 15T इस साल अगस्त में भारत ...