नई दिल्ली, मई 14 -- itel ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन का नाम itel A90 है। फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। इसके 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6499 रुपये है। वहीं, आइटेल A90 के 128जीबी वाले वेरिएंट के लिए आपको 6999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन 8जीबी तक के मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ आता है। इससे फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। आइए डीटेल में जानते हैं आइटेल के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।आइटेल A90 के फीचर और स्पेसिफिकेशन आइटेल का लेटेस्ट फोन 6.6 इंच के एचडी+ IPS डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले डाइनैमिक बार फीचर के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टो...