नई दिल्ली, मई 11 -- 8 से 10 हजार रुपये के बजट में तगड़े फीचर वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। 8 से 10 हजार रुपये की कीमत में आने वाले इन डिवाइसेज में आपको 12जीबी तक की रैम, बेस्ट-इन-सेगमेंट डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इन फोन में 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी दिया गया है। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग के अलावा रेडमी, इन्फिनिक्स और लावा के फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।Samsung Galaxy M06 5G 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस 5G फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 8,999 रुपये है। फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में आपको फुल एचडी रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें दिया गया सेल्...