नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- 14 हजार रुपये तक की रेंज में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन जबर्दस्त स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 14 हजार रुपये कम है। इनमें आपको जबर्दस्त साउंड के साथ 40 इंच तक का बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। इन टीवी का डिजाइन भी काफी शानदार है, जो आपके लिविंग रूम की खूबसूरती को भी बढ़ाएगा। हमारी इस लिस्ट में मोटोरोला, एलजी और थॉमसन के टीवी शामिल हैं। खास बात है कि आप इन टीवी को 1 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।MOTOROLA 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV Edition with Dolby Audio (32HDGQMVS2Q) फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 10,490 रुपये का मिल रहा ...