संवाददाता, मई 4 -- मन पर नियंत्रण को जीवन का मूल मंत्र बनाकर 129 वर्ष का सुदीर्घ जीवन जीनेवाले पद्मश्री बाबा शिवानंद का शनिवार रात निधन हो गया। वर्तमान में बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में आठ अगस्त 1896 को जन्मे योगी बाबा शिवानंद ने रात 8:50 बजे अंतिम सांस ली। अस्वस्थ होने के कारण 30 अप्रैल को उन्हें बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाबा शिवानंद का शव बीएचयू अस्पताल से रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कबीरनगर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर लाया गया, जहां रविवार को शाम तक लोग उनके पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकेंगे। उनका अंतिम संस्कार चार मई को देर शाम किए जाने की संभावना है। देश के विभिन्न हिस्सों से उनके अनुयायियों के आने की प्रतीक्षा की जाएगी। बाबा शिवानंद के निकटस्थ शिष्य देवाशीष दास ने बताया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में विलंब भी हो सकता है।...