कटिहार, दिसम्बर 16 -- सेमापुर। संवाद सूत्र सेमापुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 129 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सेमापुर पुलिस ने मोहनाचांदपुर में भूसा के ढेर में छुपा हुआ था। विदेशी शराब को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने 129 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर शराब तस्कर को सेमापुर मनिहारी सीमावर्ती क्षेत्र से धुरीयाही निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वही सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शराब को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...