चतरा, जून 19 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। लंबे समय से हंटरगंज में बाईपास निर्माण का इंतजार कर रहे हंटरगंज प्रखंड वासियों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। यह खुशखबरी स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह ने प्रखंड वासियों को दिया है। उन्होंने बताया है कि हंटरगंज बाईपास निर्माण की स्वीकृति केंद्रीय पथ निर्माण विभाग से मिल चुकी है। हंटरगंज में बाईपास निर्माण के लिए 129 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। हंटरगंज में बनने वाले बाईपास की लंबाई 7 किलोमीटर होगी। बताते चलें कि बाईपास निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का काम एक वर्ष पूर्व जोर-शोर से शुरू किया गया था। लेकिन हंटरगंज बाईपास निर्माण की राशि किसी दूसरे योजना में खर्च हो जाने के कारण बाईपास निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में पड़ गया था। बाईपास निर्माण के लिए हंटरगंज के भोंदल गांव से शुरू होकर को गोदोबार, खुटिके...