बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा सचिव प्रयागराज के निर्देश पर जिले में अंतर्जनपदीय शिक्षक समायोजन के तहत अध्यापकों का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जिले के भीतर जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक अथवा दूसरे विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती मिली है। जिले में स्थानांतरण को लेकर 168 शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग में आवेदन किया था। इनमें 153 का विभाग ने अनुमोदन दिया। 15 शिक्षकों के आवेदन अभिलेखों के अभाव में निरस्त कर दिए गए। 129 शिक्षकों का स्थानांतरण जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक अथवा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर किया गया है। जिले के भीतर स्थानांतरित सभी शिक्षकों को खंड शिक्षाधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने का निर्...