पटना, अक्टूबर 4 -- बीसीआई के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने फैसले का स्वागत किया अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति को 30 करोड़ की सहायता मिलेगी पटना विधि संवाददाता। बीसीआई के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने प्रदेश के 129 अधिवक्ता संघों को एकमुश्त ई-लाइब्रेरी के लिए पांच लाख रुपये देने के फैसले का स्वागत किया है। कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सवा लाख वकीलों के कल्याण के लिए जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है। शनिवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अब एक जनवरी 2024 से नामांकित सभी नए अधिवक्ताओं को लगातार तीन वर्षों तक प्रतिमाह पांच हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। नये वकीलों को दिए जाने वाले स्टाइपेंड का भुगतान बिहार स्टेट बार काउंसिल के ...