बलिया, अप्रैल 7 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा समेत अन्य जगहों की सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी। इससे आम लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। चार प्रमुख मार्गो समेत अन्य सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह के पुत्र युकेश सिंह प्रिंस ने रविवार को किया। खराब सड़कों व जल जमाव आदि से लोग लम्बे समय से परेशाान हैं। आम जनता की समस्या को देखते हुए करीब 128.59 करोड़ रुपये की लागत से मुख्य चार सड़कों के साथ ही अन्य मार्गो के निर्माण बनी थी। इसकी मंजूरी मिलने के बाद रविवार को विधायक पुत्र स्थानीय थाना के पास वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। बताया जाता है कि कस्बा के गड़वार मोड़ से यूनियन बैंक के पास तक की करीब डेढ़ किमी सड़क टू-लेन की होगी, जबकि तुर्तिपार तक यह सड़क फोर लेने की बनेगी। बाजार में सड़क निर्मा...