वरीय संवाददाता, सितम्बर 16 -- दशहरा के दिन पटना में रावण वध के दौरान 128 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गांधी मैदान पर नजर रखी जाएगी। बेहतर रोशनी के लिए 229 पोल लाइट और 15 हाई मास्ट लाइट लगेंगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी। सभी 12 गेट निकासी के लिए खुले रहेंगे और अवरोधमुक्त रहेंगे। मैदान में अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा। 13 वाच टावरों से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। जिला नियंत्रण कक्ष 24 गुना 7 क्रियाशील रहेगा। सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा द्वारा गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियों का जायजा लिया गया। उनके साथ दशहरा पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी, अनुमंडल पद...